"एम एस धोनी के "स्पार्क" वाले कमेंट को गलत तरीके से समझा गया"

Nitesh
एन जगदीशन और एम एस धोनी
एन जगदीशन और एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने अपने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के एक बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि धोनी के इस बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़कर दिखाया गया और उनका ये कहने का मतलब नहीं था। जगदीशन के मुताबिक इस बयान के बाद टीम अच्छा प्रदर्शन करने लगी थी।

दरअसल आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद एम एस धोनी ने बयान दिया था कि टीम के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा था "युवा प्लेयर्स को कुछ मौके दिए गए। लेकिन शायद उनके अंदर वो स्पार्क नहीं दिखा जिसके आधार पर हम कह सकें कि सीनियर प्लेयर को हटाकर उन्हें टीम में जगह दी जाए।"

ये भी पढ़ें: जहीर खान पीएसएल में खेलेंगे मैच, शिमरोन हेटमायर को भी अहम टीम में शामिल किया गया

एम एस धोनी सीनियर प्लेयर्स की तरफ इशारा कर रहे थे - एन जगदीशन

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान एन जगदीशन ने बताया कि इस बयान का गलत मतलब निकाला गया। धोनी अपने इस स्टेटमेंट से सीनियर प्लेयर्स का जोश बढ़ाना चाहते थे जो उस वक्त अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे।

जगदीशन के मुताबिक " एम एस धोनी ने वास्तव में जो कुछ कहा उसे पूरी तरह से गलत समझा गया। ये यंगस्टर्स के बारे में नहीं था। ऋतुराज गायकवाड़ और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। लोग ये नहीं समझ पाए कि धोनी सीनियर्स समेत पूरी टीम का हौंसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। जब आपके पास टीम में इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी हों तो आप हर किसी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं। उन्हें कुछ कहने का एक अलग तरीका होना चाहिए। उनके इस कमेंट के बाद टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।"

ये भी पढ़ें: "उम्मीद करता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट की अभी भी अहमियत है और IPL से पहले इसे प्राथमिकता दी जाती है"

Quick Links