भारतीय टीम के खास सदस्य को पुलिस ने समझा फैन, होटल में एंट्री लेने से रोका; वीडियो आया सामने

Photo Credit: X@RaviShastriOfc
Photo Credit: X@RaviShastriOfc

Nagpur Stopped Raghavendra Dwivedi to enter in Hotel: बीते सोमवार को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए नागपुर पहुंची। इस दौरान टीम के सभी स्टाफ मेंबर्स भी मौजूद रहे। मेन इन ब्लू के सदस्य जब नागपुर में टीम होटल में एंट्री ले रहे थे, तो पुलिस ने एक प्रमुख सदस्य को अंदर जाने से रोका, जिसके पीछे की वजह जानने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। हम जिस सदस्य की बात कर रहे हैं, वो राघवेंद्र द्विवेदी हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी जब होटल में जाने के लिए बस से अपना सामान निकाल रहे होते हैं, तो कुछ पुलिसकर्मी राघवेंद्र द्विवेदी को खिलाड़ियों के पास जाने से रोकने लगते हैं।

दरअसल, पुलिसकर्मियों को लगा कि वो कोई फैन हैं, जो खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने राघवेंद्र को रोका। लेकिन मीडिया कर्मियों ने उन्हें बताया कि वो टीम के साथ उतरे हैं और स्टाफ के मेंबर हैं। इसके बाद पुलिस वालों ने राघवेंद्र को होटल में एंट्री लेने के लिए जाने दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान राघवेंद्र मुस्कुराते हुए नजर आए।

आप भी देखें यह वीडियो:

जानें कौन हैं राघवेंद्र द्विवेदी

बता दें कि राघवेंद्र द्विवेदी टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्टाफ मेंबर्स में से एक हैं। वो थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं। 2011 में सचिन तेंदुलकर ने उन्हें चुना था और तब से वो टीम के साथ बने हुए हैं। खिलाड़ियों के खेल में निखार लाने में उनका भी अहम योगदान रहा है।

राघवेंद्र द्विवेदी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन फ्रेक्चर होने की वजह से उनका करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा। वो अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए। हालांकि, खेल के प्रति उनके प्यार ने उन्हें एक अलग रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर उनकी 150 किमी/घंटे की स्पीड से थ्रोडाउन फेंकने वाली काबिलियत से काफी प्रभावित हुए थे। उनकी सिफारिश की वजह से ही राघवेंद्र द्विवेदी टीम इंडिया में शामिल हुए और वह टीम के सबसे खास सदस्य बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, एमएस धोनी, शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ियों को दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications