‘नहीं महलों की रानी, है झांसी की क्वीन्स हम...’ WPL 2024 का दमदार एंथम हुआ रिलीज, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: WPL Twitter)
(Photo Courtesy: WPL Twitter)

महिला क्रिकेटरों की बहुचर्चित लीग विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज आज से होने वाला है और फैंस का इन्तजार अब बस कुछ घंटों में ही समाप्त हो जायेगा। इस लीग के लिए स्टेडियम और इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। शुक्रवार को लीग के शुरू होने से पहले इसका दमदार एंथम रिलीज कर दिया गया है।

विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस लीग का एंथम सॉन्ग रिलीज किया है। इस सॉन्ग का टाइटल 'नहीं महलों की रानी, है झांसी की क्वीन्स हम' रखा गया है। सॉन्ग का टाइटल काफी दमदार है और महिलाओं की मजबूत शक्ति को प्रदर्शित करता है।

एंथम की बात करें, तो इसके वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, दिल्ली कैप्टिकल्स की जेमिमा रॉड्रिग्स और गुजरात जायंट्स की स्नेह राणा समेत कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रही हैं। फैंस को यह एथंम सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज आज 23 फरवरी से होने वाला है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस लीग का पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

वहीं, इस मैच की शुरुआत से पहले शाम साढ़े छह बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

फैंस पहले मुकाबले के साथ-साथ किंग खान की परफॉर्मेंस देखने के लिए भी बेचैन हैं। बता दें कि पिछले साल इस लीग का पहला सीजन खेला गया था। पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था। मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को पटखनी दी थी।

Quick Links