Nahid Rana five wicket haul in West Indies 2nd innings: किंग्स्टन में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन तक वेस्टइंडीज की पकड़ मजबूत लग रही थी लेकिन तीसरे दिन कहानी बदल गई और मैच अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसका बड़ा कारण वेस्टइंडीज की पहली पारी में तेज गेंदबाज नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी रही, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 150 रन भी नहीं बना पाई और बांग्लादेश को कम स्कोर बनाने के बावजूद बढ़त मिली गई।
आखिरी 76 रन पर खोए 9 विकेट
तीसरे दिन 70/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 85 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरु हो गया। इस बीच कीसी कार्टी ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया और 40 रन बनाए। हालांकि, फिर उनके पवेलियन लौटते ही वेस्टइंडीज की पारी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। पूरी पारी में टॉप ऑर्डर के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए, इसके अलावा सभी ने निराश किया। बांग्लादेश की तरफ से नाहिद राणा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके और फाइव विकेट हॉल लिया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को अपनी पारी में सिर्फ 164 रन बनाने के बावजूद 18 रन की बढ़त हासिल हो गई।
बांग्लादेश की कुल बढ़त हुई 200 के पार
अपनी दूसरी पारी खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर महमूदुल हसन जॉय बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद शहादत होसैन का विकेट 47 के स्कोर पर गिरा, जिन्होंने 28 रन की पारी खेली। शादमान इस्लाम और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। शादमान अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मेहदी ने 42 रन का योगदान दिया। लिटन दास के बल्ले से 25 रन आए। जाकेर अली 29 और तैजुल इस्लाम 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की कुल बढ़त 211 रन की हो गई थी। ऐसे में अगर चौथे दिन बांग्लादेश ने 250 से ज्यादा की बढ़त ले ली तो फिर वेस्टइंडीज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।