कप्तान के तौर पर बाबर आजम के भविष्य को लेकर पीसीबी के नए अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, अहम बातों का किया जिक्र 

बाबर आज़म - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आईसीसी)
बाबर आज़म - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आईसीसी)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में पिछले कुछ समय से काफी खलबली मची हुई है। पाकिस्तान की टीम लगातार दो घरेलू टेस्ट सीरीज हार गई। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें क्लीन स्वीप होना पड़ा, ऐसा पहली बार हुआ कि पाकिस्तान पहली बार किसी घरेलू टेस्ट सीरीज के सभी मैच हार गई। करारी हार के बाद पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को हराकर नए अध्यक्ष नजम सेठी की नियुक्ति हुई है। वहीं बाबर आजम की कप्तानी पर भी तलवार लटक रही है।

पिछली दो टेस्ट सीरीज में बाबर के कप्तान के तौर पर ऐसे कई ऐसे फैसले थे, जिनकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाबर आज़म की निजी फॉर्म खराब नहीं है। बाबर के भविष्य में कप्तान बने रहने के बारे में एक पत्रकार ने पीसीबी के नए अध्यक्ष नज़म सेठी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान पाकिस्तान टीम के स्टार हैं।

दरअसल, पत्रकार ने यह सवाल पीसीबी के पुराने अध्यक्ष रमीज राजा के एक बयान को कोट करते हुए पूछा था। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष ने कुछ महीने पहले कहा था कि, उनके पास आज़म के अलावा कोई दूसरा कप्तानी विकल्प नहीं है और इसलिए वो उनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

बाबर आजम पाकिस्तान के स्टार हैं - नजम सेठी

रमीज राजा के इस बयान को याद दिलाते हुए पत्रकार ने पीसीबी के नए अध्यक्ष नज़म सेठी से पूछा कि बाबर आज़म का कप्तानी भविष्य कैसा है? इस सवाल के जवाब में नज़म सेठी ने कहा,

हमारे कप्तान पाकिस्तान टीम के स्टार हैं। उनके बिना टीम की कल्पना नहीं कर सकते। वह हमारे दिल में हैं और हमेशा रहेंगे।

इसके बाद पत्रकार ने पीसीबी अध्यक्ष से पूछा कि, क्या वो अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाना चाहते हैं। जवाब में सेठी ने कहा,

इसके लिए वो वह जिन लोगों की नियुक्ति करेंगे उनकी सलाह और सिफारिश को सुनेंगे क्योंकि मैं अकेले फैसले नहीं लेता।

पाकिस्तान की टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में पहले ऑस्ट्रेलिया से हारी, उसके बाद इंग्लैंड से हारी और अब न्यूज़ीलैंड के साथ पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है। हालांकि, इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं, जिसमें कप्तान बाबर आज़म ने 161 रनों की शानदार पारी खेलकर मुश्किल में पड़ी टीम को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में मदद की।

उनके अलावा 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने भी 103 रनों की पारी खेली और मोहम्मद रिजवान की जगह टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज सरफ़राज अहमद ने भी 86 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की है। सरफ़राज ने कप्तान बाबर के साथ मिलकर 196 रनों की शानदार पार्टनरशिप करके पाकिस्तान को एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now