न्यूजीलैंड में बांग्लादेश को पहली वनडे जीत दिलाने के बाद कप्तान नजमुल होसैन शंटो की बड़ी प्रतिक्रिया, खुद की बल्लेबाजी को लेकर भी कही अहम बात 

New Zealand v Bangladesh - Men
New Zealand v Bangladesh - Men's ODI Game 3

शनिवार को न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज (NZ vs BAN) के तीसरे और आखिरी मैच में बांग्लादेश ने जबरदस्त अंदाज में हराया और न्यूजीलैंड में अपनी 50 ओवर के फॉर्मेट में पहली जीत दर्ज की। ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शंटो ने अपनी टीम पर गर्व जताया और जिस तरह से आखिरी मैच में खिलाड़ी खेले उसकी तारीफ भी की।

नेपियर में खेले गए वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 31.4 ओवर में सिर्फ 98 के स्कोर पर सिमट गई, जो वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ ऑलआउट होकर उसका सबसे कम टोटल है। 99 के छोटे लक्ष्य को बांग्लादेश ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचाया।

मैच के बाद, बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा खेला लेकिन फिनिश कर पाने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन आज सफलता हासिल हुई। उन्होंने गेंदबाजों की भी प्रशंसा की। नजमुल होसैन शंटो ने कहा,

लड़कों ने जिस तरह से यह मैच खेला उस पर वास्तव में गर्व है। इस सीरीज को शुरू करने से पहले हमें विश्वास था कि हम यह सीरीज जीत सकते हैं। पिछले दो मैचों में हम अच्छा खेले लेकिन हम फिनिश नहीं कर सके लेकिन लड़कों ने अच्छी क्रिकेट खेली और आज हमें सही परिणाम मिला। गेंदबाज विकेट की तलाश में नहीं थे, उन्होंने लंबे समय तक अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की और आज उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

नजमुल होसैन शंटो ने खुद की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की और कहा कि आज उन्होंने बल्लेबाजों पर आक्रमण करने के बजाय अपनी बल्लेबाजी प्रक्रिया पर ध्यान दिया। उन्होंने 42 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश के कप्तान ने कहा,

मैंने गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश नहीं की, मैंने सिर्फ अपना खेल खेलने और अपनी प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now