ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईसीसी द्वारा टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर लिखने की पहल को "बकवास" बताते हुए आलोचना की है। गिलक्रिस्ट ने अपने ट्वीट में खिलाड़ियों को एशेज की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "पुराने जमाने की सोच रखने के लिए क्षमा, लेकिन टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर मुझे अच्छे नहीं लग रहे हैं।" उसके बाद उनका एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा, "टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर बकवास लग रहे हैं, सभी खिलाड़ी एशेज सीरीज का लुत्फ उठाएं।"
आईसीसी ने टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर लिखने की पहल दर्शकों के बीच लंबे प्रारूप को रोमांचक बनाने और फैंस को खिलाड़ियों के करीब लाने के इरादे से की है। एडम गिलक्रिस्ट का समर्थन उनके हमवतन ब्रेट ली ने भी किया है।
एशेज सीरीज खेल रहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, 142 साल के टेस्ट इतिहास में नाम और नंबर लिखी हुई जर्सी पहनने वाली पहली 2 टीमें बन गयी हैं। हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की राज्य स्तरीय टीमें सफ़ेद जर्सी पर नाम और नंबर लगाकर खेलती हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहली बार इस जर्सी में दिखेगी। इसी के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सफ़र की शुरुआत करेगी।
गुरुवार को पहले एशेज टेस्ट की शुरूआत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की घोषणा पिछले साल ही की गयी थी, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष 9 सदस्य देश - ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज- भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में 2 साल की अवधि में 27 द्विपक्षीय सीरीज में कुल 71 मुकाबले खेले जायेंगे। 30 अप्रैल 2021 तक अंक तालिका में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली शीर्ष 2 टीमों के बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।