4 Bollywood Actors whose favorite cricketer is Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भले ही इस वक्त अपने फुल फॉर्म में ना खेल पा रहे हो, लेकिन इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता है कि विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को कई बार जीत दिलाई है। कोहली के चाहने वाले देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं।
फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता भी हैं जो विराट कोहली के खेल के दीवाने हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताएंगे जो विराट कोहली के फैन हैं और उन्हें अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुके हैं।
ऐसे चार बॉलीवुड अभिनेता जो विराट कोहली के फैन हैं
4. नाना पाटेकर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया था। नाना ने यह भी बताया था कि अगर विराट जल्दी आउट हो जाते हैं, तो उनकी भूख कम हो जाती है। नाना पाटेकर को क्रिकेट देखना काफी पसंद है।
3. सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुनील शेट्टी ने 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए विराट कोहली को अपना सबसे पसंदीदा क्रिकेटर बताया था। उन्होंने कहा था कि कोहली उन्हें इसलिए पसंद हैं क्योंकि उनके अंदर गेम को पलटने की क्षमता है। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के ससुर हैं। इंटरव्यू के दौरान जब सुनील ने विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया तो उनसे पूछा गया कि आपने राहुल का नाम क्यों नहीं लिया। इस पर सुनील कहते हैं कि वह मेरा बेटा है, परिवार के बारे में बात नहीं करते हैं।
2. विक्की कौशल
फैंस के दिल पर अपने अभिनय से राज करने वाले बॉलीवुड के स्टार अभिनेता विक्की कौशल भी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फैन हैं। साल 2023 में विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया था। विक्की ने विराट को ना सिर्फ अपना फेवरेट बताया था बल्कि कोहली को क्रिकेट का बादशाह भी बताया था।
1. कार्तिक आर्यन
विराट कोहली के फैंस की लिस्ट में बॉलीवुड के दमदार युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन भी शामिल हैं। कार्तिक ने साल 2019 के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह विराट के बहुत बड़े फैन हैं।