नसीम शाह को अस्‍पताल में भर्ती किया गया, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के बचे हुए मैचों में खेलना मुश्किल 

Pakistan v England - 4th IT20
नसीम शाह को मंगलवार की देर रात अस्‍पताल में भर्ती किया गया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) निमोनिया की चपेट में आए, जिसके कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया। इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शेष मैचों में उनके खेलने पर सस्‍पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम को मंगलवार की देर रात अस्‍पताल में भर्ती किया गया।

Ad

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'नसीम शाह का शेष सीरीज में हिस्‍सा लेना उनकी मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा पर निर्भर करेगा।' इंग्‍लैंड के खिलाफ 2 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्‍म होगी। अगले ही दिन पाकिस्‍तान की टीम न्‍यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में हिस्‍सा लेने जाएगी। इस सीरीज में बांग्‍लादेश तीसरी टीम होगी। यह सीरीज 7 से 14 अक्‍टूबर तक चलेगी।

इसके बाद पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होगी, जहां वो टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगी। पाकिस्‍तान टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ करेगी। पाकिस्‍तान को उम्‍मीद होगी कि एशिया कप के दौरान चोटिल शाहीन अफरीदी की जगह शामिल किए नसीम शाह समय पर फिट हो जाएं।

बहरहाल, पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच इस समय सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच बुधवार को पांचवां मुकाबला खेला गया। लाहौर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 6 रन से मात दी।

पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और मोहम्‍मद रिजवान (63) की दमदार पारी, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 19 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 139 रन बना सकी। इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान ने सीरीज में 3-2 की बढ़त बना ली है। दोनों देशों के बीच सीरीज का छठा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications