पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने भारत के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो थोड़ा नर्वस जरूर थे लेकिन ओवरऑल उनका एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा था। नसीम शाह ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली का भी जिक्र किया, जिनका विकेट वो नहीं ले पाए थे।
नसीम शाह ने टी20 में अपना डेब्यू भारत के खिलाफ 2022 के एशिया कप के दौरान किया था। उस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का विकेट चटकाया था। अब नसीम शाह पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड के लिए खेलने वाले हैं।
भारत के खिलाफ डेब्यू मैच से मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं - नसीम शाह
इस्लामाबाद यूनाईटेड के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान नसीम शाह ने अपने डेब्यू टी20 मुकाबले को याद किया। उन्होंने कहा,
भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू से मेरी सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। जब क्राउड और मैदान में जज्बे की बात आती है तो फिर इंडिया-पाकिस्तान का मैच सबसे बड़ा होता है और वो मेरा डेब्यू मुकाबला था। चुंकि वो मेरा पहला मैच था, इसलिए मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मेरे लिए अच्छी चीज ये थी कि मैंने उससे पहले काफी सारा क्रिकेट खेला था। मैं टेस्ट और वनडे खेल चुका था और उससे मुझे काफी मदद मिली।
नसीम शाह ने विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उनके खिलाफ उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। युवा गेंदबाज ने कहा,
जब विराट कोहली बैटिंग के लिए आए तो मुझे लगा कि वो अटैक करने की कोशिश करेंगे। इसलिए मैंने इन स्विंग गेंद डाली कि उनके पैड पर जाकर गेंद लगेगी लेकिन उन्होंने उसे जाने दिया। अगली गेंद मैंने आउट स्विंगर डाली जिस पर बाहरी किनारा लगा लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। ओवरऑल मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। जब आप बड़ी टीम के खिलाफ डेब्यू करते हैं और काफी ज्यादा दबाव में होते हैं तो फिर दूसरे मैचों के लिए आपको वो मार्जिन मिल जाता है।