इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स ने एशेज में खेलने का फैसला किया है और उनके इस फैसले पर नासिर हुसैन ने खुशी जताई है।
बेन स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था और इसी वजह से उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था और ना ही आईपीएल और ना ही टी20 वर्ल्ड कप का वो हिस्सा हैं। हालांकि अब उन्होंने एशेज सीरीज से वापसी का ऐलान किया है। बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया है।
बेन स्टोक्स ने कुछ दिनों पहले ही अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद उनके मैदान में वापसी के कयास लगाए जाने लगे थे। वहीं नासिर हुसैन का भी ऐसा ही मानना है।
बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की जीत की उम्मीद बढ़ गई है - नासिर हुसैन
डेली मेली में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा "बेन स्टोक्स की वापसी के संकेत पहले ही मिल गए थे। जैसे ही स्टोक्स ने बैट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी मुझे लगा कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा है। उन्होंने खुद कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हैं। वो इंग्लैंड टीम की धड़कन हैं और उनके आने के बाद टीम के जीतने की उम्मीद बंध गई है। वो एक जबरदस्त टीम मैन हैं और उनकी वापसी से बाकी खिलाड़ी भी काफी खुश होंगे।"
नासिर हुसैन ने आगे कहा "बेन स्टोक्स का होना इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। उनके आने से हर एक प्लेयर को नई ऊर्जा मिलेगी। उनकी उपस्थिति से ही सबको काफी हौंसला मिलता है। कप्तान जो रूट को भी बेन स्टोक्स की वापसी से काफी मदद मिलेगी। "