इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैचों में नहीं खेलते हैं तो फिर ये ना केवल भारतीय टीम बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी काफी बड़ा झटका होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली ने निजी कारणों की वजह से दोनों मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, सभी को उम्मीद थी कि यह दिग्गज बल्लेबाज तीसरे मुकाबले से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेगा लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक विराट कोहली राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे एवं चौथे टेस्ट मुकाबले का भी हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके अलावा धर्मशाला में होने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में भी उनका खेलना तय नहीं है।
विराट कोहली के नहीं खेलने से काफी फर्क पड़ता है - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के मुताबिक विराट कोहली का खेलना तय नहीं है और अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर ये एक बड़ा झटका होगा। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा,
इस वक्त कुछ भी कंफर्म नहीं है। बस कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान अगले कुछ घंटे में हो जाएगा, या फिर अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा। इसलिए कुछ भी कंफर्म नहीं है और ये एक बड़ा झटका होगा। ये ना केवल भारतीय टीम बल्कि सीरीज के लिए भी बड़ा झटका होगा। ये वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि ये काफी स्पेशल सीरीज है। पहले दो मैच इसके काफी जबरदस्त रहे हैं। विराट कोहली जैसा खिलाड़ी जब किसी सीरीज में नहीं खेलता है तो फिर उससे काफी फर्क पड़ता है।