IND vs ENG: "रोहित और जडेजा की तरह क्रूर होना होगा" - नासिर हुसैन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दी खास सलाह

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) के पहले दिन के खेल के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को क्रूर होकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadea) का उदाहरण दिया, जिन्होंने पहले दिन शतक बनाया। नासिर का मानना है कि अगर इंग्लिश टीम भारतीय पारी को दूसरे दिन 400 के अंदर निपटा देती है, तो उसके पास वापसी का मौका रहेगा।

Ad

राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने शुरुआत में सिर्फ 33 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद अच्छी तरह से रिकवरी की और स्टंप्स के समय तक 326/5 का स्कोर बना लिया था। रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच 204 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिसने भारत को वापसी का मौका दिया।

हालाँकि, रोहित को शुरुआत में फर्स्ट स्लिप पर जो रुट के हाथों एक जीवनदान मिला था और इसके बाद उन्होंने संयम दिखाया और अति आक्रामक नहीं हुए। नासिर हुसैन ने भी इस चीज का जिक्र किया और इंग्लिश बल्लेबाजों से ऐसे ही रवैये की मांग की।

स्काई स्पोर्ट पर चर्चा के दौरान नासिर ने कहा,

इंग्लैंड भारत के निचले क्रम को समेटना चाहेगा। कल सुबह उनके लिए मौका है लेकिन उन्हें 400 से कम रन पर आउट करना होगा। भारत इस सीरीज में बल्ले से थोड़ा ढीला रहा है, इंग्लैंड को कुछ विकेट उपहार के रूप में दिए हैं, आप देख सकते हैं कि रोहित, उस ड्रॉप के बाद, अपना विकेट नहीं देने के लिए पूरी तरह से दृढ़ थे। जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने के लिए आये, तो उन्हें रोहित और जडेजा की तरह क्रूर होना पड़ेगा। पिछले मैच में 20, 30, 40 रन जैसी शानदार शुरुआत हुई लेकिन आप शतक और बड़े शतकों के साथ टेस्ट मैच जीतते हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications