इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की है। नासिर हुसैन के मुताबिक जबसे बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं, उन्होंने ना केवल टीम के रिजल्ट को चेंज किया है बल्कि कल्चर भी चेंज कर दिया है और इसका काफी सारा श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम की जोड़ी जबसे इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आई है, टीम के खेलने का तरीका बदल गया है। टेस्ट मैचों में भी इंग्लैंड की टीम काफी आक्रामक तरीके से खेलती है भले ही वो मुकाबला हार क्यों ना जाएं। टीम का मेन फोकस रिजल्ट पर होता है ना कि मैच ड्रॉ कराने पर होता है। इसका एक उदाहरण हमें एशेज सीरीज के पहले मैच के दौरान देखने को मिला था। वहीं चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बैजबॉल एप्रोच का एक बड़ा उदाहरण पेश किया।
बेन स्टोक्स ने टीम का कल्चर पूरी तरह चेंज कर दिया - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के मुताबिक जो रूट की कप्तानी में टीम का रवैया अलग रहता था और बेन स्टोक्स ने आकर इसे पूरी तरह से चेंज कर दिया है। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा,
बेन स्टोक्स के सामने एक अलग तरह की चुनौती थी। जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड के समय में इंग्लैंड काफी पसंद की जाने वाली टीम थी लेकिन लगातार नीचे गिरती चली गई। बेन स्टोक्स को ना केवल टीम का कल्चर बल्कि रिजल्ट को भी चेंज करना था और उन्होंने ये सब किया। उन्होंने 17 में से 12 मुकाबले जीते और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया नहीं तो एक और जीत होती। जिन मैचों में हार भी मिली उसका भी अंतर काफी कम है। टीम एक रन या दो विकेट से ही हारी है। इंग्लैंड ने हमेशा अटैक करके ही खेला है।