धाकड़ बल्लेबाज की वनडे टीम में होनी चाहिए वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आया बड़ा बयान

India v England - ICC Men
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जो रुट इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे

Nasser Hussain wants Joe Root return in ODI team due to Champions Trophy: हाल के समय में कई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हैं, जिसमें एक नाम इंग्लैंड का भी शामिल है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया व्हाइट बॉल सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर कर दिया, जबकि कुछ युवाओं को मौका दिया। माना जा रहा है कि अब इंग्लिश टीम भविष्य की तरफ देख रही है। हालांकि, पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि वनडे टीम में दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रुट की वापसी होनी चाहिए। नासिर ने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए, रुट की वापसी की वकालत की है।

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में निराशा झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच को डीएलएस मेथड से जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया। इस सीरीज में जोस बटलर की गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली। ब्रूक ने बल्लेबाजी में भी काफी अच्छा किया और कुछ धमाकेदार पारियां खेली। हालांकि, नासिर हुसैन ने जो रुट जैसे अनुभवी खिलाड़ी के वनडे टीम में रोल की स्पष्टता की मांग की है।

नासिर हुसैन ने जो रुट और बेन स्टोक्स को लेकर क्या कहा?

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, नासिर हुसैन ने जो रुट को लेकर कहा:

" जो रूट लगातार विकेट गिरने और स्पिन वाली परिस्थितियों में अहम साबित हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में है, यह उपमहाद्वीप की स्पिन परिस्थितियों में खेली जाएगी। ऐसे में आप रुट को टीम में चाहेंगे। मैं निश्चित रूप से रूट को वापस टीम में रखता। एक बार जब आप उन निर्णयों को रास्ते से हटा देते हैं तो आप गैप को भर देते हैं।"

बता दें कि जो रुट का हालिया फॉर्म गजब का रहा है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए हैं। हालांकि, इस साल उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी 50 ओवर का मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। रुट के नाम 171 वनडे में 47.60 की औसत से 6522 रन दर्ज हैं, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक मौजूद हैं। देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर उनकी वापसी होती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications