England vs Australia, 5th ODI : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उनके ही घर में 3-2 से वनडे सीरीज में हरा दिया। ब्रिस्टल में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 309 रन बनाए। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20.4 ओवर में 165/2 था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद आगे का मैच नहीं हो पाया और ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 49 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशंस थे। इंग्लैंड टीम की शुरुआत हालांकि काफी अच्छी रही। फिल साल्ट और बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शुरुआत इंग्लिश टीम को दी। साल्ट ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जबकि बेन डकेट ने 91 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली।
ट्रैविस हेड ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए
मिडिल ऑर्डर में विल जैक्स फ्लॉप रहे और खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि कप्तान हैरी ब्रूक ने जरूर धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 52 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि आदिल रशीद ने निचले क्रम में 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने काफी तूफानी शुरूआत की। ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 78 रनों की साझेदारी कर डाली। शॉर्ट ने 30 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। हेड ने 26 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने 48 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने 20 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए।