स्टीव स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Australia v West Indies - Men
स्टीव स्मिथ काफी समय बाद कप्तानी कर रहे हैं

Steve Smith Named Captain For 5th England Odi : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का 5वां मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। मिचेल मार्श इंजरी की वजह से यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया गया है। इस तरह स्टीव स्मिथ कई सालों के बाद इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं।

स्टीव स्मिथ कई साल बाद इंग्लैंड में कर रहे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज अभी 2-2 से बराबर है। जो भी टीम पांचवां मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। अभी तक मिचेल मार्श ने कप्तानी की थी लेकिन उनके बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी का मौका मिला। पिछले सात साल में यह पहली बार है, जब स्मिथ इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उन्होंने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। साल 2018 में बॉल टैंपरिंग विवाद की वजह से उनकी कप्तानी पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।

टॉस के दौरान बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने मार्श के बाहर होने और अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मिचेल मार्श को पिछले मैच के दौरान थोड़ी सूजन आ गई थी और आज वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। यह हमारे लिए काफी बड़ा गेम है। इस मैच के हर-हाल में जीतना जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हुए तीन बड़े बदलाव

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। मिचेल मार्श, सीन एबॉट और एलेक्स कैरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और कूपर कॉनोली को खिलाया गया है। 21 साल के कूपर कॉनोली अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में मात्र चार ही लिस्ट ए गेम खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक ही बदलाव किया। जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन ने यह मुकाबला खेला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now