Nat Sciver-Brunt Fasted Test Hundred: वर्तमान में इंग्लैंड की महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ब्लूमफोंटेन में हो रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड टीम की खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसी बीच नैट सीवर ब्रंट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
नैट सीवर ब्रंट का टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा
दरअसल, नैट सीवर ब्रंट अब महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। सीवर ब्रंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 96 गेंदें ली। उन्होंने अपनी पारी में 145 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल रहे।
बता दें कि इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका की पूर्व खिलाड़ी चमानी सेनेविरत्ना के नाम दर्ज था। उन्होंने 26 साल पहले 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 106 गेंदों में शतक जमाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा का नाम आता है। उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले टेस्ट मैच में 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
इससे पहले इस जारी टेस्ट में मैया बाउचियर ने 124 गेंदों पर टेस्ट में किसी इंग्लिश महिला द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने जान ब्रिटिन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 1984 में 137 गेंदों पर शतक बनाया था। लेकिन सीवर ब्रंट ने बाउचियर से यह रिकॉर्ड छीन लिया।
इंग्लैंड ने 395/9 के स्कोर पर पारी की घोषित
इंग्लैंड ने मैया बाउचर (126) और नैट सीवर ब्रंट (128) की शतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए थे। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट (8) और एनेके बॉश क्रीज (6) क्रीज पर मौजूद हैं।