WPL 2024: 'हमारा पूर्ण प्रदर्शन रहा', मुंबई इंडियंस के नंबर-1 बनने पर कप्‍तान नताली शीवर ब्रंट ने इनकी जमकर की तारीफ

नाट सिवर ब्रंट ने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लिए और 27 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली
नताली शीवर सिवर ब्रंट ने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लिए और 27 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 29 गेंदें शेष रहते सात‍ विकेट से मात दी। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मुंबई इंडियंस की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में नताली शीवर ब्रंट ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली। ब्रंट ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने आरसीबी के खिलाफ पूर्ण प्रदर्शन किया। ब्रंट ने कहा कि गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिससे मुंबई आसान जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मैच के बाद नताली शीवर ब्रंट ने कहा, 'हमने पिछले मैच में अच्‍छी तरह समीक्षा की और इस मैच में चीजें ठीक की। हमारा काफी पूर्ण प्रदर्शन रहा। हम काफी खुश हैं क्‍योंकि हमें उम्‍मीद थी कि 150 के अंदर के लक्ष्‍य को सफलतापूर्वक हासिल कर पाएंगे। मगर हम साथ ही जानते थे कि रोशनी में पिच का मिजाज बदलेगा और गेंद बेहतर स्किड होगी।'

मुंबई इंडियंस की कप्‍तान ने साथ ही कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने पावरप्‍ले में जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं काफी खुश हूं। हमने लगातार गेंदबाजी में बदलाव इसलिए किए, क्‍योंकि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बाएं व दाएं हाथ के बैटर्स के हिसाब से गेंदबाजी कर सकते हैं। हम इस मामले में काफी भाग्‍यशाली हैं कि हमारे पाए इस तरह के खिलाड़ी हैं।'

नताली शीवर ब्रंट ने अपनी ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा, 'हेली मैथ्‍यूज और यास्तिका भाटिया ने व्‍यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन किया और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हम इस बारे में पहले ही बात कर चुके हैं कि पावरप्‍ले के दौरान गेंदबाजों पर ज्‍यादा से ज्‍यादा दबाव बनाना है और इस जोड़ी ने ऐसा करके दिखाया। हम वाकई बहुत खुश हैं।'

मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मुकाबला मंगलवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेगी और उसे जीत का चौका लगाने की उम्‍मीद होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now