Fan taunt on Natasa Stankovic's beauty: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने फैंस के फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं। शानदार खेल के चलते देश में हार्दिक पांड्या के लाखों- करोड़ों फैंस हैं। इसके साथ ही क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। वहीं हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की लोकप्रियता की बात करें तो वह भी किसी से कम नहीं हैं। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस भी उन्हें देखना पसंद करते हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट की फैन फॉलोइंग से साफ जाहिर होती है।
हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले ही नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं। वहीं, नताशा की एक्टिविटी देखकर लगता है कि तलाक के बाद वह बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं। तलाक के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस दो वर्गों में बंट गए हैं, कोई हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में है तो कोई नताशा के सपोर्ट में है। इसी कड़ी में नताशा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर एक फैन ने नताशा को सुंदर तो कहा लेकिन उन्हें धोखेबाज भी बता दिया।
फैन ने नताशा स्टेनकोविक की सुंदरता पर कसा तंज
नताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और अगस्त्या के खुशनुमा पलों की कई तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस नताशा की सुंदरता की खूब तारीफ कर रहे हैं और तस्वीरों में उनकी फिजिक वाकई में कमाल की लग रही है।
जहां नताशा स्टेनकोविक की तारीफ में तमाम कमेंट्स हैं, वहीं कुछ कमेंट्स उनके विरोध में भी आए हैं। एक फैन ने नताशा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि खूबसूरत लोग अक्सर धोखेबाज होते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने नताशा से सवाल किया कि क्या वह मैच देखने आ रही हैं।
![नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने कसा तंज (photo credit: instagram/natasastankovic__)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/a6b40-17393381180884-1920.jpg 1920w)
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक फिटनेस फ्रीक हैं, वह अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखती हैं, जिम जाना और हेल्दी खाना उनके डेली रूटीन में शामिल है।