Natasa Stankovic and Elvish Yadav spotted together: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या एक- दूसरे से अलग हो चुके हैं और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। हालांकि जब नताशा इंडिया वापस आई थीं तो फैंस में एक उम्मीद जाग गई थी कि शायद दोनों एक शहर में होने की वजह से एक हो जाएं। लेकिन नताशा और हार्दिक एक दूसरे से अभी तक मिले भी नहीं है। नताशा ने तलाक के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट भी पूरा कर लिया। हाल में उनका म्यूजिक वीडियो ‘तेरे करके’ लॉन्च हुआ, जिसे खूब पसंद किया गया। वहीं, हार्दिक भी अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, हार्दिक ने 11 अक्टूबर को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जहां हार्दिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे वही नताशा बिगबॉस विनर एल्विश यादव के साथ नजर आईं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलहाल ही में नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एल्विश और नताशा एक ही कार से उतरते हुए नजर आए। कार से उतरकर एल्विश लंगड़ा कर चल रहे थे, शायद उनके पैर में चोट लग गई है। वहीं नताशा बेहद ग्लैमरस अंदाज में कार से उतरती हुई नजर आईं। दोनों को एक साथ देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए कि आखिर माजरा क्या है।नताशा और एल्विश दोनों ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक रील शेयर की थी, जिसमें नताशा के गाने तेरे करके पर दोनोंं ने एक रोमांटिक रील बनाई थी। यह रील शुक्रवार को शेयर कर दी गई थी और इसकी शूटिंग भी पहले हो चुकी होगी, तो शुक्रवार शाम रील शेयर करने के कुछ घंटो बाद दोनों एक साथ क्या कर रहे थे। इस प्रकार के सवाल सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस भी कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर माजरा है क्या? View this post on Instagram Instagram Postनताशा और एल्विश के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा कि वर्ल्ड कप विनर से बिग बॉस विनर। वहीं एक अन्य ने लिखा That's why Natasa divorce Hardik। नताशा और एल्विश को एक साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)