Fan Comment On Natasa Stankovic Instagram post: नताशा स्टेनकोविक के लिए साल 2024 आसान नहीं रहा। जहां उनकी चार साल पुरानी शादी टूट गई और वह हार्दिक पांड्या से अलग हो गईं। हार्दिक और सर्बियाई मॉडल के रास्ते भले ही अलग-अलग हो गए हों लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का रिश्ता आज भी चर्चा में बना रहता है। नताशा स्टेनकोविक जब तलाक के बाद पहली बार मुंबई वापस आई थीं तब भी फैंस ने अपने अंदर उम्मीद जगा ली थी कि शायद दोनों का रिश्ता सही हो जाए। एक शहर में रहने के बावजूद नताशा और हार्दिक एकसाथ नजर नहीं आए। वहीं अगस्त्या अपनी मां नताशा और पापा हार्दिक के साथ अपना टाइम एंजॉय करते हुए नजर आते रहते हैं।
तलाक के वक्त दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी और दोनों इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं। वहीं नताशा स्टेनकोविक ने तलाक के बाद फैसला कर लिया है कि वह कभी विदेश नहीं जाएंगी। नताशा का मानना है कि अगस्त्या की परवरिश के लिए मां और पापा दोनों का प्यार जरुरी है। इस बीच नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिस पर एक फैन ने अगस्त्या से जुड़ा खास कमेंट किया है।
फैन ने अगस्त्या को लेकर किया खास कमेंट
नताशा स्टेनकोविक मे मंगलवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नताशा के साथ उनके बेटे अगस्त्या भी नजर आ रहे हैं। वहीं नताशा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 2024 मुझे बहुत पसंद आया है, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी, मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, आनंद और प्रेम लेकर आए।
वहीं एक फैन ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि क्या मजबूरी रही होगी जो इस बच्चे को पिता से दूर रहना पड़ रहा है...इतना पैसा इतना नाम फिर भी रिश्ता नहीं चला...बच्चे के लिए मुझे बहुत दुख होता है।