Natasa Stankovic's fan slams trollers: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के परिवार और उनकी एक्स वाइफ के बारे में कौन नहीं जानता है। हार्दिक की शादी चर्चित शादियों में से एक थी। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई थी। उन्होंने पहले कोर्ट मैरिज की थी, फिर उसके बाद हिन्दू और ईसाई दोनों रिवाजों से शादी की थी। हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी में काफी पैसा खर्च किया था, जिनका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर मौजूद कई वीडियो से लगा सकते हैं। लेकिन इस जोड़े को किसी की नजर लग गई और शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी आईं। वहीं इस तलाक के लिए नताशा स्टेनकोविक को गलत मानते हैं। लेकिन हार्दिक और नताशा ने अपने किसी पोस्ट में ये नहीं बताया कि किसकी गलती की वजह से यह रिश्ता टूटा। हालांकि, नताशा को अक्सर ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोलर्स को करारा जवाब भी मिला है। आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
फैन ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
दरअसल नताशा स्टेनकोविक ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जो एक वीडियो है जिसमें वह मेकअप करती हुई और स्टाइलिश पोज देते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नताशा स्टेनकोविक की फिजिक उनके किलर लुक्स कमाल के लग रहे हैं। फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अगस्त्या को साथ ना देखकर फैन नताशा से अगस्त्या के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में नताशा के विरोध में भी कई कमेंट देखने को मिले। नताशा स्टेनकोविक को इस वीडियो पर कुछ यूजर ट्रोल कर रहे हैं। जिसके चलते एक फैन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वो किस दौर से गुजर रही हैं यह कोई नहीं जानता है सब सिर्फ लड़की को ही गलत बोल रहे हैं।