Social media user trolls Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रहती है। इस साल की शुरुआत से ही हार्दिक पाडंया और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई थीं। साल की शुरुआत से ही चर्चा होने लगी थी कि हार्दिक और नताशा का तलाक होने वाला है। वहीं जुलाई महीने में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। तलाक के बाद इन दोनों ने मिलकर अपने बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी को संभाला है।
इस जिम्मेदारी को दोनों बखूबी निभा भी रहे हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि हार्दिक पांड्या ने तलाक के वक्त नताशा स्टेनकोविक को एलिमनी में कितने पैसे दिए थे। तलाक के बाद हार्दिक के प्रति नताशा का किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है। इसी कड़ी में नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने एलिमनी को लेकर कमेंट किया है।
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की अपनी स्टाइलिश लुक में तस्वीरें
नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया है, जिसके तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।इन तस्वीरों में नताशा ने ब्लैक वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। नताशा इन तस्वीरों में बेहद हॉट और स्टाइलिश लग रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उनकी फिजिक की तारीफ कर रहा है तो उनके ड्रेस की तारीफ कर रहा है।
वहीं नताशा स्टेनकोविक की इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि एलिमनी के पैसे से कपड़े लिए हैं।
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक फिटनेस फ्रीक हैं और एक बेटे की मां होने के बाद भी उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन कर रखा है। नताशा अक्सर जिम करती हुई वीडियो शेयर करती रहती हैं।