नताशा स्टेनकोविक के नए वीडियो से मचा बवाल, क्या हार्दिक पांड्या की पत्नी ने दिया तलाक का बड़ा हिंट? देखें पूरा Video

Natasha Stankovic
नताशा स्टेनकोविक, (इमेज क्रेडिट: नताशा स्टेनकोविक instagram )

Hardik Pandya's wife Natasa Stankovic new video created a stir: अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की परिस्थितियों का ज़िक्र किया है और खुद को मजबूत बताने की बात की है। काफी समय से नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बीच तलाक की खबरें चर्चा में हैं। मई 2020 में नताशा और हार्दिक ने एक-दूसरे से शादी की थी, और उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनके बीच का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।

Ad

Ad

लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट भी है।

जब से नताशा और हार्दिक के बीच के इस टूटे रिश्ते की खबरें सार्वजनिक हुई हैं, तब से दोनों ने इस बारे में खास बातचीत नहीं की है। ट्विस्ट यह है कि दोनों के बीच दूरी होने के बावजूद, अभी तक किसी ने भी तलाक की खबरों पर न पुष्टि की है न इनकार किया है। इस कारण से मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर काफी रहस्य बना हुआ है। फिर भी, नताशा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ निजी टिप्पणियां साझा करती रहती हैं, जिससे वह सुर्खियों में बनी रहती हैं, जैसा कि आज उनकी इस Instagram स्टोरी में देखा जा सकता है।

नताशा स्टेनकोविक, (इमेज क्रेडिट: नताशा स्टेनकोविक  इन्स्टाग्राम  स्टोरी)
नताशा स्टेनकोविक, (इमेज क्रेडिट: नताशा स्टेनकोविक इन्स्टाग्राम स्टोरी)

क्या है नताशा की Instagram स्टोरी में?

नताशा अपनी Instagram स्टोरी में बाइबिल का एक फ्रेज पढ़ते हुए खुद को कमजोर समय में मजबूत बनने की बात कर रही हैं। साथ ही, वे अपने फैंस से कह रही हैं कि “चाहे आप कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों, भगवान आपके साथ हैं और वे आपको कभी नहीं छोड़ेंगे।“

आपको बता दें कि हाल ही में जब टी-20 अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ने जीती और सभी क्रिकेटर्स, समेत हार्दिक पांड्या, ने इस ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो नताशा की ओर से हार्दिक की इस जीत पर कोई पोस्ट नहीं आया। इसके चलते फैंस ने नताशा को काफी ट्रोल किया। अब आने वाला समय ही इन दोनों के रिश्ते के बारे में कोई फैसला दे सकता है।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications