Fan taunt on Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए काफी समय बीत चुका है। दोनों के बीच अब किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं होती है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों का रिश्ता आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की वजह फैंस नताशा को ही मानते हैं, जिसकी वजह से तलाक के इतने वक्त बाद भी फैंस अपना गुस्सा नताशा स्टेनकोविक पर निकालते रहते हैं।
ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जबकि हार्दिक पांड्या ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इस तलाक के लिए नताशा स्टेनकोविक को गलत नहीं ठहराया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
नताशा स्टेनकोविक के हॉट वीडियो पर फैन ने कसा तंज
नताशा स्टेनकोविक मे शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नताशा संजती- संवरती हुई नजर आ रही हैं। नताशा इस वीडियो में काफी हॉट और कूल नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह नताशा के इस पोस्ट पर भी हार्दिक पांड्या से जुड़े कई कमेंट देखने को मिले।
एक यूजर ने नताशा स्टेनकोविक पर तंज कसते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सब कुछ हार्दिक पांड्या के पैसों पर हो रहा है मैडम। नताशा स्टेनकोविक इस प्रकार की ट्रोलिंग पर ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल हैं, वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी है। नताशा बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। हार्दिक से शादी करने के बाद नताशा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी, लेकिन तलाक के बाद अब वह अपने करियर पर अच्छे से ध्यान दे रही हैं।