Fan gives business idea Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर इलिक के साथ जैसे ही कुछ शेयर करती हैं, फैंस उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का नाम सर्बियाई मॉडल अलेक्जेंडर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने कई बार ऐसी पोस्ट शेयर की, जिससे फैंस ने मान लिया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि नताशा ने मामले को लेकर कभी कुछ नहीं बोला लेकिन वह अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अलेक्जेंडर के साथ नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स को देख एक फैन ने कमेंट कर उन्हें नया बिजनेस आईडिया दिया है।
नताशा स्टेनकोविक को फैन ने दिया बिजनेस आईडिया
बुधवार सुबह नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्त अलेक्जेंडर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं दोनों वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह नताशा स्टेनकोविक की इस पोस्ट पर ट्रोलर्स के खूब कमेंट नजर आ रहे हैं।
एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि घर चलाने के लिए रील तो बनाना ही पड़ेगा, अब तो एलिमनी भी खत्म हो गई होगी। वहीं एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को बिजनेस आईडिया दिया, फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आप एक जिम खोल लो दोनों बस जिम के वीडियो डालकर व्यूज और कमेंट लेते रहते हैं। जिम खोलकर पैसा भी तो कमाओगे तुम लोग।

गौरतलब है कि जब से नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या से अलग हुई हैं, फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। नताशा सार्वजनिक तौर पर भी यह कह चुकी हैं कि वह अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं। पुरानी चीजों से उन्हें कोई भी मतलब नहीं है। इसके बावजूद फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।