Fans comment on Natasa Stankovic instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के रास्ते भले ही अलग-अलग हो गए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का रिश्ता आज भी चर्चा में बना रहता है। नताशा स्टेनकोविक जब तलाक के बाद पहली बार मुंबई वापस आई थीं, तब फैंस ने उम्मीद जताई थी कि शायद दोनों का रिश्ता ठीक हो जाए। एक शहर में रहने के बावजूद नताशा और हार्दिक एकसाथ नजर नहीं आए। वहीं अगस्त्या अपनी मां नताशा और पापा हार्दिक के साथ अपना समय एंजॉय करते हुए नजर आते रहते हैं।तलाक के वक्त दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी, और दोनों इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं। हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से मीडिया के सामने नहीं आई है कि तलाक के बाद हार्दिक पांड्या हर्जाने के रूप में नताशा स्टेनकोविक को कितने पैसे देते हैं, या फिर अगस्त्या के पालन-पोषण के लिए कितने पैसे दिए जाते हैं। नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया पोस्ट से यह बात साफ है कि वह बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने नताशा से तंज रुपी खास सवाल किया है। फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर साधा निशाना नताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपना स्किन केयर कर रही हैं और तैयार हो रही हैं। फैंस नताशा स्टेनकोविक की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। नताशा के संग इस वीडियो में उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, हमेशा की तरह हार्दिक पांड्या से जुड़े कमेंट इस पोस्ट पर भी देखने को मिले है। वहीं एक यूजर ने नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर सवाल करते हुए कमेंट किया कि ये छोटी- मोटी वीडियो बनाकर कितना कमा लेती हो। एक अन्य यूजर ने नताशा से उनके रात के स्किन केयर के बारे में पूछा।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर कमेंट कर पूछा खास सवाल (photo credit: instagram/natasastankovic__)