"काफी घुटन भरा माहौल..." नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की खास इंस्टाग्राम स्टोरी, जानें किस चीज पर साधा निशाना

natasa stankovic
नताशा की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic Instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हाल ही में एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इसके बावजूद दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। जहां हार्दिक अपने अफेयर की वजह से तो वहीं नताशा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। अभी हाल ही में अफवाह थी कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कुछ यूजर्स ने हार्दिक और नताशा की शादी टूटने के पीछे इस क्रिकेट खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया और उनके ऊपर धोखा देने के भी आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नताशा से माफी भी मांगी कि जब रिश्ता टूटा था तो सभी ने उनको ही गलत समझा था। वहीं, हार्दिक से अलग होने के तुरंत बाद ही नताशा बेटे अगस्त्या संग अपने घर सर्बिया वापस चली गईं थी। नताशा सोशल मीडिया के जरिए अपने और अगस्त्या के बारें में अपडेट देती रहती हैं। इस बीच उनकी हालिया इंस्ट्राग्राम स्टोरी ने चर्चा बटोरी है।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा स्टेनकोविक ने अभी कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि आज के समाज में एक दूसरे से प्रतियोगिता है, जल्दी ऊपर उठने की इच्छा है, जल्दी ग्रो करने की वजह से बच्चों पर ज्यादा दवाब डालते हैं; वहीं उनके माता-पिता पर भी बच्चों की ग्रोथ के प्रति भ्रमित करने वाला माहौल है जो कि काफी घुटन भरा है।

नताशा स्टेनकोविक की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट  (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा स्टेनकोविक की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट (photo credit: instagram/natasastankovic__)

सेम लोकेशन की वजह से उड़ी थी डेटिंग की अफवाह

कुछ दिन पहले हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह स्विमिंग पूल के किनारे नजर आ रहे थे। उसके अगले दिन ब्रिटिश सिगंर जैसमीन वालिया ने भी पूल किनारे बिकनी पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो कि हार्दिक के वीडियो वाली सेम लोकेशन ग्रीस की लग रहीं थी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि हार्दिक और जैसमीन दोनों ग्रीस में एक साथ वेकेशन मना रहे थे और दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, अभी तक हार्दिक और जैसमीन में से किसी ने भी इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now