तुम्हें पूरी तरह से सरेंडर करना...',हार्दिक से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का एक और क्रिप्टिक पोस्ट, बयां किया दिल का दर्द

Sneha
Natasa Stankovic Shares Cryptic Post
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Photo Credit - Instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic Shares Cryptic Post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या आधिकारिक तौर पर सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले चुके हैं। हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अलग होने का ऐलान किया था। कपल ने कहा था कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया चली गई थींं। अपने घर पहुंचने के बाद वह लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपने और अपने बेटे के बारे में अपडेट दे रही हैं। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

नताशा स्टेनकोविक का क्रिप्टिक पोस्ट

नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा,

'कभी कभी तुम्हें चीजें जाने देनी पड़ती हैं ताकि भगवान अपना काम पूरा कर सके। अगर तुम्हें सच में लगता है कि भगवान कंट्रोल में है तो तुम्हें पूरी तरह से सरेंडर करना सीखना पड़ेगा। उसकी इच्छा, उसके समय, उसके प्लान और उसके दिल को सरेंडर। याद रखो कि भगवान का सबसे बड़ा काम सबसे नामुमकिन परिस्थितियों में होता है।'

अब नताशा के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इस हार्दिक पांड्या से जोड़कर भी देख रहे हैं।

नताशा स्टेनकोविक का क्रिप्टिक पोस्ट (Photo Credit - Instagram/natasastankovic__)
नताशा स्टेनकोविक का क्रिप्टिक पोस्ट (Photo Credit - Instagram/natasastankovic__)

हार्दिक-नताशा ने दो बार की थी शादी

हार्दिक पंड्या और नताशा की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों ने पहली बार सगाई और शादी मई 2020 में रचाई थी। इसके बाद फरवरी 2023 में दोनों ने एक बार फिर अपने रिश्ते को नया रूप देने का फैसला लिया। इस बार उन्होंने हिन्दू और ईसाई, दोनों धर्मों के रीति-रिवाज अनुसार शादी रचाई थी। फिर पिछले महीने ही हार्दिक और नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो शादी के 4 साल बाद अलग होने का निर्णय ले रहे हैं। यह फैसला लेना उनके लिए बहुत कठिन था। जहां तक 4 साल के बेटे अगस्त्या की बात है, वो फिलहाल सर्बिया में नताशा के साथ है। मगर हार्दिक और नताशा ने बताया कि वो दोनों अगस्त्या के जीवन में हर खुशी लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

कहां हुई थी हार्दिक-नताशा की पहली मुलाकात?

हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी। नताशा बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म 'सत्याग्रह' थी। इसके बाद बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वो 'बिग बॉस-8' और 'नच बलिए-9' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now