Social Media user comment about Natasa Stankovic's divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हार्दिक और नताशा का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इन दोनों लेकर आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है। इस साल की शुरुआत से ही नताशा और हार्दिक के रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।
हालांकि हार्दिक और नताशा ने अपने रिश्ते को लेकर तब कुछ भी नहीं कहा था। वहीं फिर जुलाई में इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की जानकारी दी थी लेकिन तब भी किसी वजह का जिक्र नहीं किया था। जिसके चलते कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नताशा को तलाक की वजह बताई थी तो किसी ने हार्दिक को दोषी ठहराया था। हार्दिक और नताशा के तलाक का मुद्दा आज भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। अब एक बार फिर नताशा अपने रिश्ते की वजह से ट्रोल हो गई हैं।
नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया यूजर ने बनाया निशाना
नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी को खूब पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में नताशा हॉट लुक में नजर आ रही हैं। नताशा के इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फैंस नताशा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उन्हें बेस्ट मॉम कह रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है। इस पोस्ट पर कई पॉजिटिव कमेंट आ रहे हैं तो कुछ ने नताशा को भला-बुरा भी कहा।
एक सोशल मीडिया यूजर ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इस लड़की के ऊपर इतनी हमदर्दी क्यों? तलाक तो इसने दिया ना। नताशा को भले ही ट्रोल किया जाता हो लेकिन वह कभी इन पर प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। तलाक के बाद नताशा जब से मुंबई वापस आई हैं, वह अपने करियर और अपने बेटे अगस्त्या के ऊपर ही पूरी तरह से फोकस कर रही हैं।