नाथन लियोन ने रचा इतिहास, 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों के खास क्लब का बने हिस्सा 

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Day 4

पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। लियोन अब उन गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट दर्ज हैं। पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर 500 विकेट के आंकड़े को हासिल करने से एक विकेट दूर रह गए थे लेकिन विपक्षी टीम की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने फहीम अशरफ (5) को अपना 500वां शिकार बनाया।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले नाथन लियोन के नाम 122 टेस्ट मुकाबलों की 228 पारियों में 496 विकेट दर्ज थे और उन्हें 500 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की दरकार थी। पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान लियोन ने 24 ओवर की गेंदबाजी में 66 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी पारी में 8 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान पहला विकेट लेते ही 500 विकेटों के आंकड़े को हासिल किया। इस तरह लियोन ने अपने 123वें टेस्ट की 230वीं पारी में खास कारनामा किया।

500 टेस्ट विकेट के आंकड़े को हासिल करने वाले 8वें गेंदबाज

नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को पूरा करने वाले ओवरआल 8वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, स्पिनरों में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा कर रखा है। वॉर्न के नाम 708 टेस्ट विकेट दर्ज हैं, वहीं मैक्ग्रा के नाम 563 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा और 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 690

अनिल कुंबले (भारत) - 619

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 501

Quick Links

App download animated image Get the free App now