ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बड़ा कारनामा, रविचंद्रन अश्विन को बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा 

Nitesh
Australia v West Indies - First Test: Day 5
Australia v West Indies - First Test: Day 5

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को पीछे छोड़ा और अश्विन अब 9वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि बांग्लादेश सीरीज में उनके पास आगे निकलने का मौका रहेगा।

नाथन लियोन ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान किया। अब उनके टेस्ट क्रिकेट में 446 विकेट हो गए हैं। सबसे पहले उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड का विकेट लेकर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की और इसके बाद काइले मेयर्स का विकेट चटकाकर उनसे आगे निकल गए। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में अभी 442 विकेट हैं।

मुथैया मुरलीधरन के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा एक मैच में किया। वहीं इस लिस्ट में दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए थे। "बॉल ऑफ द सेंचुरी" फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए थे। इस दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने किया था। शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए थे। 1990 से 2008 तक के अपने करियर में अनिल कुंबले ने 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment