ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर को लेकर हाल ही में कुछ भी कहा हो लेकिन इसके बावजूद उनसे उन्हें कोई शिकायत नहीं है। नाथन लियोन के मुताबिक अगर मिचेल जॉनसन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके आस-पास दिखे तो वो उनसे जरूर बातचीत करेंगे।
मिचेल जॉनसन ने हाल ही में डेविड वॉर्नर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और एक कॉलम लिखा था। दरअसल डेविड वॉर्नर ने जून 2023 में ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं मिचेल जॉनसन का मानना है कि डेविड वॉर्नर जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उसमें एक अंहकार और देश के प्रति तिरस्कार की भावना दिख रही है। उन्होंने कहा कि क्या कोई बता सकता है कि हम क्यों डेविड वॉर्नर के फेयरवेल सीरीज की तैयारी कर रहे हैं ? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ी को हीरो की तरह सेंड ऑफ क्यों दिया जा रहा है ?
मैं मिचेल जॉनसन को हैलो बोलूँगा- नाथन लियोन
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर और नाथन लियोन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं जॉनसन ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा होंगे। लियोन ने इसको लेकर कहा,
अगर मिचेल जॉनसन ग्राउंड के आस-पास दिखे तो मैं उनको हैलो जरूर बोलुंगा। हैलो बोलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। 2013-14 की एशेज सीरीज में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मेरी उससे कुछ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर इससे पहले कहा था कि वो इन सब चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं।