न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे। टीम को मैच में जीत के लिए अभी 258 रन बनाने हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस समय युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) 56 और डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) 12 रन बनाकर जमे हुए थे। इस मैच के बीच दिग्गज कंगारू फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने रचिन की जमकर तारीफ की है।
तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नाथन लियोन ने रचिन की तारीफ में कहा, ‘आपको उस जगह क्रेडिट देना होगा, जहां इसकी जरूरत है। मेरे अनुसार रचिन और डैरिल शानदार पारी खेल रहे हैं। रचिन एक काफी अच्छे खिलाड़ी दिख रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ पहली बार गेंदबाजी की। मैंने वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें काफी देखा था। वह आने वाले दिनों में एक सुपरस्टार बनेंगे। वह यहां शानदार तरीके से खेल रहे हैं।’
लियोन ने ग्लेन फिलिप्स की गेंदबाजी की भी तारीफ की है। लियोन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से शानदार दिन। जब गेंद स्पिन होती है तो वह मुझे काफी पसंद आता है। मेरे अनुसार ग्लेन ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। यह काफी अच्छा दिन रहा।’
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके इस पंजे के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में महज 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन रचिन रविंद्र ने डैरिल मिचेल के साथ पारी को संभाला। चौथे दिन न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें इन दोनों की साझेदारी पर काफी निर्भर करेगी।