विराट कोहली को लेकर नाथन लायन का बड़ा बयान

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का खौफ हर गेंदबाज में होता है और यह दिखता भी है। तीनों प्रारूप में पचास के औसत से रन बनाने वाले विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद वापस स्वदेश लौटना है।विराट कोहली के बगैर भारतीय टीम को बचे हुए तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन ने अब बयान दिया है।

फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए नाथन लायन ने कहा कि पुजारा, रहाणे को देखें, और उन्हें कुछ युवा खिलाड़ी भी मिले हैं। यह अभी भी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। सिर्फ विराट के यहां नहीं होने का मतलब नहीं है कि हम ट्रॉफी को उठा लेंगे। हमें अभी भी बहुत काम करना है और बहुत से होमवर्क करने हैं।

विराट कोहली के लिए नाथन लायन का बयान

लायन ने कहा कि यह श्रृंखला के लिए निराशाजनक है। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि वह स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। यह निराशाजनक है लेकिन उन्हें अभी और भी सुपरस्टार मिले हैं।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और ऑस्ट्रेलिया में 71 वर्षों में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत दर्ज की, वह चेतेश्वर पुजारा थे जो ऑस्ट्रेलिया के राह की सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरे। चार मैचों में पुजारा ने तीन शतकों सहित 521 रन बनाए और श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह विराट कोहली से आगे थे और इस बार कोहली के नहीं होने से पुजारा के ऊपर ही पूरा दारोमदार रहेगा।

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच एडिलेड में खेलेगी और यह एक डे-नाईट मुकाबला होगा। इसके बाद पत्नी की डिलेवरी के कारण विराट कोहली वापस भारत लौट आएँगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बिना टीम खेलेगी। तीन टेस्ट उनके बिना खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma