ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिनके खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त उन्हें अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। नाथन लियोन के मुताबिक इन तीन बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें परेशानी होती है। लियोन ने अपनी इस लिस्ट में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया है।
नाथन लियोन की अगर बात करें तो वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने 500 विकेटों का आंकड़ा हासिल किया था। लियोन अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई बल्लेबाजों को काफी परेशान कर चुके हैं। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिनके सामने नाथन लियोन को खुद दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
नाथन लियोन ने दो भारतीय खिलाड़ियों का लिया नाम
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत के दौरान नाथन लियोन से पूछा गया कि उन्हें किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मुश्किल आई है तो इसके जवाब में उन्होंने तीन बल्लेबाजों का नाम लिया, जिसमें दो भारतीय हैं। लियोन ने कहा,
ये काफी मुश्किल सवाल है। मैंने दुनिया के कई बेहतरीन प्लेयर्स के खिलाफ खेला है। मैं आपको एक नहीं बल्कि तीन नाम बताउंगा और वो विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स हैं। इनके खिलाफ मुझे गेंदबाजी करते वक्त दिक्कत होती थी। इनको आउट करना काफी मुश्किल होता था। मैं बस लंबे समय तक इनके डिफेंस की परीक्षा लेता था।
आपको बता दें कि नाथन लायन साल 2023 में टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने पिछले साल 10 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 47 विकेट अपने नाम किए थे। उनका इस फॉर्मेट में सबसे शानदार प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट रहा। लियोन ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए।