ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अपने प्रतिस्पर्धी भारत (India Cricket Team) के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जमकर तारीफ की। लियोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अश्विन के लिए दिए गए बयान के न्यूज आर्टिकल को कोट किया। लियोन ने अश्विन के लिए एक खेल भावना का संदेश देते हुए कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है।
नाथन लियोन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे विश्वास है कि इस मिलन के सर्वश्रेष्ठ स्थान को चुनने की प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी, लेकिन हम दोनों के पास कुछ अच्छे साल बचे हैं।'
नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में उदय लगभग समान रहा है और दोनों लगातार इस बात को साबित करते जा रहे हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स क्यों कहलाते हैं।
लियोन और अश्विन कई बार एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं। लियोन का मानना है कि उन्हें अश्विन की गेंदबाजी से काफी कुछ सीखने को मिलता है। नाथन लियोन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आप अश्विन को देखिए। वो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मैंने उनके करियर को करीब से देखा है। हम कई बार विभिन्न परिस्थिति में दुनिया में खेले। मैं अश्विन की बहुत इज्जत करता हूं। वो बहुत अच्छी तरह अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देते हैं।'
कंगारू ऑफ स्पिनर ने साथ ही कहा, 'मैंने निश्चित ही अश्विन से बहुत कुछ सीखा है। आप जिसके खिलाफ खेले, उससे सीखने का मौका मिलता है। उसे अगर यह नहीं पता हो कि वो आपके लिए एक कोच की तरह काम कर चुका हो। यह देखना रोचक है कि हम दोनों ही 500 विकेट के आंकड़े के करीब हैं। देखना दिलचस्प होगा कि हम कहां अपना करियर समाप्त करेंगे। उम्मीद है कि अपना करियर समाप्त होने के बाद हम बैठकर अच्छा भोजन और बीयर का सेवन करेंगे और इन रिकॉर्ड्स के बारे में बातचीत करेंगे।'
बता दें कि नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने से केवल चार विकेट दूर हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को 500 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेट की जरुरत है।