Nathon Lyon on WTC Final: मंगलवार, 3 सितम्बर को आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 के तीसरे चरण के फाइनल की तारीख और वेन्यू की घोषणा की। WTC का फाइनल इस बार इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून के बीच में खेला आना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैचों का होना चाहिए और ये तीनों मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने चाहिए। इससे टीमों को दबदबा दिखाने का मौका मिलेगा और उन्हें 3-0 से सीरीज जीतने का अवसर मिलेगा।
36 वर्षीय अनुभवी स्पिनर ने आईसीसी से कहा कि एक मैच की बजाय एक से अधिक मैचों का फाइनल होने से टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सटीकता मिलेगी। लियोन से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी WTC फाइनल में तीन मैचों का आयोजन करवाने की बात कह चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टूर्नामेंट गेम में है अंतर
लियोन ने अपने बयान में कहा, 'यह टूर्नामेंट गेम नहीं है, जिसमें आप 2 मैच हारने के बाद आसानी से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकते। WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए आपको साइकिल के 2 साल तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं डब्लूटीसी के फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहता हूं। यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है। वैसे भी अब फाइनल में ज्यादा समय नहीं है और ये एक चुनौती होगा लेकिन यह एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं बदलता देखना चाहूंगा।'
WTC की अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस समय भारतीय टीम टॉप पर काबिज है। टीम इंडिया ने इस चरण में अब तक सिर्फ एक टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें उसने इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त दी थी। भारत का अंक प्रतिशत 68.52 है। टीम इंडिया को आने वाले महीनों में बांग्लादेश,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। उसका अंक प्रतिशत 62.50 है। कंगारुओं को आने वाले महीनों में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जो नवंबर से जनवरी 2025 के बीच में खेली जाएगी।