नाथन मैकलम ने आधिकारिक तौर पर 'मैकलम फैमिली हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर' का अनावरण किया

नाथन मैकलम ने स्‍कूल में 'मैकलम फैमिली हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर' का अनावरण किया
नाथन मैकलम ने स्‍कूल में 'मैकलम फैमिली हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर' का अनावरण किया

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर नाथन मैकलम (Nathan McCullum) ने शनिवार को डुनेडिन में किंग्‍स हाई स्‍कूल पर आधिकारिक रूप से 'मैकलम फैमिली हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर' का अनावरण किया। स्‍कूल ने नाथन और ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) को इसके माध्‍यम से ट्रिब्‍यूट दिया है। नाथन मैकलम ने वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके आभार व्‍यक्‍त किया।

नाथन मैकलम ने ट्वीट‍ किया, 'किंग्‍स हाई स्‍कूल में मैकलम फैमिली हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर का आधिकारिक अनावरण करना सम्‍मानित रहा। बहुत गर्व है और इस दिल छू देने वाले ट्रिब्‍यूट के लिए अपने स्‍कूल का आभारी हूं। इस स्‍कूल में मैं, ब्रेंडन मैकलम और हमारे उम्रदराज स्‍टू सभी गए थे। कभी अपनी जड़ को नहीं भूलें।' बता दें कि यहां नाथन मैकलम ने स्‍टू से अपने पिता स्‍टुअर्ट मैकलम का नाम प्रदर्शित किया है, जो विकेटकीपर बल्‍लेबाज थे।

दुर्भाग्‍यवश ब्रेंडन मैकलम इसमें हिस्‍सा नहीं ले सके क्‍योंकि वो इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग करने में व्‍यस्‍त हैं।

बता दें कि ब्रेंडन मैकलम और नाथन मैकलम ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। राष्‍ट्रीय टीम में सेवाएं देने के बाद दोनों भाई क्रिकेट को दोबारा कुछ देने के लिए प्रयासरत हैं।

2009 से 2016 तक नाथन और ब्रेंडन ने लगभग सभी अंतरराष्‍ट्रीय मैच साथ खेले। जहां नाथन मैकलम ने ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर की भूमिका निभाई, वहीं ब्रेंडन मैकलम बेहतरीन‍ विकेटकीपर होने के साथ-साथ आक्रामक बल्‍लेबाज रहे।

ब्रेंडन मैकलम ने 101 टेस्‍ट, 260 वनडे और 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 14,000 रन ज्‍यादा रन बनाए। उन्‍होंने 2015 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड की कमान संभाली और उसे फाइनल तक पहुंचाया।

ब्रेंडन मैकलम ने दुनियाभर की कई टी20 लीग में हिस्‍सा लिया, जिसमें आईपीएल शामिल है। आईपीएल के पहले संस्करण के पहले मैच में ब्रेंडन मैकलम ने 158 रन की यादगार पारी खेलकर इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था। वहीं नाथन मैकलम ने 84 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में न्‍यूजीलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now