स्मिथ ने दिखाई चीते सी रफ्तार, पकड़ा ईशान का अविश्वसनीय कैच; देखें वायरल वीडियो 

Photo Credit: X@BLACKCAPS Snapshots
Photo Credit: X@BLACKCAPS Snapshots

Nathan Smith Takes Eshan Malinga Catch: मौजूदा समय में श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 जनवरी को हैमिल्टन में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम 113 रन से जीतने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान नाथन स्मिथ ने एक ऐसा जबरदस्त कैच लपका, जिसे देखने के बाद सभी की आंखें खुली रह गईं।

नाथन स्मिथ ने पकड़ा जबरदस्त कैच

दरअसल, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने हवा में डाइव लगाते हुए ईशान मलिंगा कमाल का कैच पकड़ा, इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। स्मिथ ने ये कैच 29वें ओवर में लपका। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने जगह बनाते हुए जोरदार शॉट लगाया। हालांकि, गेंद सही से उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और गेंद हवा में थर्ड मेन की दिशा में गई। स्मिथ ने फुर्ती दिखाते हुए तेजी से दौड़ लगाई और जब उन्हें लगा कि वो गेंद तक पहुंच नहीं पाएंगे, तो स्मिथ ने हवा में डाइव लगाई और गेंद को लपक लिया। स्मिथ के इस कैच के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

आप भी देखें वीडियो:

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को चटाई धूल

बता दें कि बारिश की चलते दोनों टीमों के बीच 37-37 ओवर का मैच हुआ। मेजबान टीम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन रचिन रविंद्र और मार्क चैपमैन ने बनाए। रचिन के बल्ले से 63 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, चैपमैन 52 गेंदों में 62 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्ष्णा ने लाजवाब गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली।

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। कामिंडु मेंडिस (64) इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की पूरी टीम 31वें ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications