IPL 2020: नवदीप सैनी ने सुपरओवर में गेंदबाजी को लेकर बताई रणनीति

नवदीप सैनी-रोहित शर्मा
नवदीप सैनी-रोहित शर्मा

नवदीप सैनी ने आरसीबी के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए सुपरओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। नवदीप सैनी ने अपने प्रदर्शन को लेकर अब बयान दिया है। नवदीप सैनी ने सुपरओवर से जुड़ी अहम चीज के बारे में कहा कि मुझे अपनी ताकत के ऊपर भरोसा था। नवदीप सैनी ने कहा कि मेरे दिमाग में कई योजनाएं उस समय चल रही थी।

आईपीएल की आधिकारिक साईट पर डाले गए एक वीडियो में नवदीप सैनी ने कहा कि मैं काई रणनीतियों के साथ मैदान पर गया था। मेरा फोकस अपनी ताकत के ऊपर ही था। जब चौका लगा तब मैंने सोचा था कि अब एक रन देकर ही ओवर समाप्त करना है। इसके बाद मैंने यॉर्कर गेंद और धीमी गति की गेंद फेंकी थी।

यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

नवदीप सैनी ने किया था शानदार ओवर

नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या खेलने के लिए आए थे लेकिननवदीप सैनीे ने इस ओवर में महज सात रन दिए थे। उनकी गेंद पर लगा एक चौका भी फील्डर की गलती की वजह से गया था। मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सुपरओवर में आठ रन का लक्ष्य दिया था जो उन्होंने बना लिया।

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

मुंबई इंडियंस को 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने के बाद आरसीबी ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए एक समय मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इसके बाद ईशान किशन और किरोन पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर आरसीबी के बराबर 201 तक पहुंचा दिया। इसके बाद सुपरओवर में आरसीबी को जीत मिली। मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि मुंबई मैच में हार गई लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी को अपनी ताबड़तोड़ पारी से हैरान कर दिया था। पोलार्ड ने भी अर्धशतक जड़ा।

Quick Links