Team India Champions Trophy Win Victory Celebration: भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब चला और उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के योगदान की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी।
वहीं जीत के बाद पूरे भारत देश में जश्न का माहौल है। इस ऐतिहासिक जीत को हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। हर जगह सिर्फ टीम इंडिया के जीत के चर्चे हैं। वहीं दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जमकर सेलिब्रेट किया। कमेंटेटर, क्रिकेटर और उनके परिवार के लोगों ने भी समां बांध दिया। आपको दिखाते हैं सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो।
नवजोत सिंह सिद्धू और हार्दिक पांड्या का डांस
भारत की जीत पर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हार्दिक पांड्या जमकर झूमे। सिद्धू ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। वह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सिद्धू हार्दिक को गले लगा लेते हैं।
गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू का डांस
नवजोत सिंह सिद्धू एक के और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में गंभीर सिद्धू से कहते हैं- आप मेरी बात छोड़ो। आज आप अपना एक शेर सुना दो या मैं सुनाऊं। मैं आपका शेर सुना दूं।' इस पर सिद्धू कहते हैं, 'सुना दो। नहले पर दहला मार दे यार। आज मेरा शेर खत्म है।' इस पर गंभीर ने कहा, 'फन कुचलने का हुनर सीखिये जनाब।' जिसके बाद सिद्धू इस शेर को पूरा करते हुए कहते हैं, 'अरे वाह! सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते। आज एक और इतिहास रच दे यार। मेरी गुजारिश है आज भांगड़ा कर दो।'
इसके बाद सिद्धू गंभीर का हाथ पकड़ते हैं और फिर 'सौदा खरा खरा' गाते हैं और भांगड़ा करते हैं। गंभीर भी हाथ ऊपर कर भांगड़ा करने की कोशिश करते हैं। इस पर सुरेश रैना कहते हैं, 'गौती भाई बहुत जिद्दी हैं।'
शुभमन गिल के पिता और ऋषभ पंत का डांस
ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंत शुभमन गिल के पिता के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। भांगड़ा की शुरुआत शुभमन गिल के पिता करते हैं जिसके बाद ऋषभ पंत उनकी ताल में ताल मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। डांस के बाद गिल के पिता और पंत आपस में गले मिलते हुए भी नजर आते है।
श्रेयस अय्यर का सेलिब्रेशन
चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने जो डांस किया उसका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है, श्रेयस अय्यर खुशी से झूम रहे और उनके साथ हार्दिक पांड्या भी थिरकते हुए नजर आए।
सुनील गावस्कर भी जमकर झूमे
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर भी खुद को डांस करने से ना रोक पाए। सुनील गावस्कर जमकर मैदान पर अकेले ही झूमे। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।