'पाकिस्तान से सीखना चाहिए कि आसान काम को मुश्किल कैसे बनाया जाता है...',शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया ट्रोल

पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही
पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही

Navjot Singh Sidhu criticizes Pakistan Team Batting : पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में टीम को किसी तरह गिरते-पड़ते जीत मिली और इसके बाद से टीम की और भी आलोचना हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पाकिस्तानी टीम को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सीखना हो कि आसान काम को मुश्किल कैसे बनाया जाता है तो फिर वो पाकिस्तान टीम से सीखे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने मुश्किल से जीत हासिल की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 106 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीन छूट गए। टीम ने इतने रन चेज करने के लिए 18.5 ओवर ले लिए और 7 विकेट भी गंवा दिया। बाबर आजम ने अगर नाबाद 32 रनों की पारी ना खेली होती तो फिर नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

"पाकिस्तान आसान काम को मुश्किल कर देती है"

मैच के बाद बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आपके बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करेंगे तो फिर आप क्या ही कर सकते हैं। केवल कप्तान ने ही 32 रन बनाए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने तो ये मैच आपकी झोली में डाल दिया था।आमिर ने दो विकेट लिए और शाहीन और इमाद वसीम ने 3-3 विकेट चटकाए। उनकी गेंदें रुककर आ रही थीं और टर्न भी हो रही थीं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम काफी आसानी से यह मुकाबला जीत सकती थी। काफी आराम से इस मैच को जीतना जरुरी था। पिच सूखी और बेहतर हो चुकी थी और गेंदबाजी भी उतनी मजबूत नहीं थी। जब आप मुश्किल काम को आसान करते हैं, तब आपका नाम होता है लेकिन पाकिस्तान से सीखना चाहिए कि आसान काम को मुश्किल कैसे बनाया जाता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। यूएसए और भारत के खिलाफ मिली हार का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now