पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम क्या छोड़ेंगे कप्तानी? दिग्गज बल्लेबाज ने दिया बड़ा जवाब

बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने को लेकर दिया बयान
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने को लेकर दिया बयान

Babar Azam on Leaving Pakistan Captaincy : बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खराब रहा। टीम अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई और सुपर-8 से ही बाहर हो गई। वहीं टीम के कप्तान बाबर आजम से जब सवाल पूछा गया कि क्या वो इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए एक बार फिर कप्तानी छोड़ेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं सोचा है और पीसीबी के ऊपर डिपेंड करता है कि वो क्या चाहते हैं।

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। यूएसए और भारत के खिलाफ मिली हार का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसी वजह से पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

"अभी मैंने कप्तानी छोड़ने के बारे में कुछ नहीं सोचा है"

वहीं टीम के इस खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आजम की कप्तानी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कई सारे पूर्व क्रिकटरों का मानना है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटा देना चाहिए। जब इस बारे में खुद बाबर आजम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। बाबर आजम ने कप्तानी को लेकर कहा,

जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी तब मुझे लगा था कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए और मैंने खुद ही इसका ऐलान कर दिया था। जब पीसीबी ने मुझे दोबारा कप्तानी सौंपी तो ये उनका फैसला था। अब हम वापस जाकर इस पर चर्चा करेंगे जो यहां पर हुआ। अगर मैंने कप्तानी छोड़ी तो सबको बताउंगा। अभी के लिए मैंने इस बारे में नहीं सोचा है और पीसीबी के ऊपर डिपेंड करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना दिया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications