PAK vs IRE : पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच रिव्यू को लेकर हुआ कंफ्यूजन, रिजवान की वजह से अफरीदी को नहीं मिला विकेट!

पाकिस्तान टीम में रिव्यू को लेकर कंफ्यूजन
पाकिस्तान टीम में रिव्यू को लेकर कंफ्यूजन

Pakistan Players Review Confusion : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में टीम ने किसी तरह गिरते-पड़ते 3 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि टीम की गेंदबाजी के दौरान खिलाड़ियों के बीच रिव्यू को लेकर काफी कंफ्यूजन दिखा। मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के बीच तालमेल की कमी साफतौर पर दिखाई दी।

दरअसल शाहीन शाह अफरीदी आयरलैंड की पारी के तीसरे ओवर के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान उनकी एक गेंद आयरिश बल्लेबाज कर्टिस कैंफर के पैर पर जाकर लगी। इस पर शाहीन ने अपील की लेकिन नॉट आउट करार दे दिया गया। इसके बाद शाहीन के कहने पर कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू ले लिया लेकिन डीआरएस में भी बल्लेबाज नॉट आउट ही दिखा।

रिव्यू को लेकर दिखी कंफ्यूजन की स्थिति

वहीं इसी ओवर की चौथी गेंद पर हैरी टेक्टर जब स्ट्राइक पर थे, तब गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकलते हुए विकेटकीपर के पास चली गई। शाहीन अफरीदी ने कैच आउट की अपील की लेकिन उन्हें मोहम्मद रिजवान का बिल्कुल भी साथ नहीं मिला और अंपायर ने उनकी इस अपील को नकार दिया। इसी वजह से शाहीन को वो विकेट नहीं मिला और इस बार बाबर आजम ने रिव्यू भी नहीं लिया, क्योंकि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया। बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद वास्तव में बल्ले को लगी थी और अगर रिव्यू लिया जाता तो फिर टेक्टर आउट हो जाते।

इसके बाद आखिरी गेंद पर जाकर शाहीन अफरीदी ने जरुर विकेट लिया। हालांकि अगर तब बल्लेबाज ने रिव्यू लिया होता तो वो बच जाते, क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। अफरीदी ने विकेट जरुर लिया लेकिन यहां पर मोहम्मद रिजवान के साथ तालमेल की पूरी कमी दिखी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। यूएसए और भारत के खिलाफ मिली हार का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसी वजह से पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now