आयरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की भरमार

Neeraj
बाबर आज़म ने 34 गेंद में 32* रन बनाए
पाकिस्तान की छोटे लक्ष्य को हासिल करने में हालत ख़राब हो गई

Fans trolls Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 36वां मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, आखिरी में काफी मेहनत के बाद पाकिस्तान की टीम 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही।

फ्लोरिडा में हुए इस मैच में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पाकिस्तान टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। आयरलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने पकिस्तान का टॉप आर्डर पूरी तरफ से फ्लॉप हो गया।

57 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और पाकिस्तान का मैच जीतना मुश्किल लग रहा था। लेकिन बाबर आज़म एक छोर पर डटे रहे और अब्बास अफरीदी के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। अब्बास अफरीदी के 95 के स्कोर पर आउट होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी टीम मुश्किल में फंसी नजर आई, लेकिन शाहीन अफरीदी ने आते ही दो छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया।

मैच जीतने के बावजूद पाकिस्तान इस मैच में जिस तरह से संघर्ष करती दिखी, इस वजह से उसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स साझा कर रहे और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से था और जो लक्ष्य आसान होना चाहिए था, वह एक रोलरकोस्टर में बदल गया। अगर आयरलैंड ने सिर्फ़ 10-15 रन और बना लिए होते, तो वे आज पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत हासिल कर सकते थे।)

(जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती, वे हारने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ लेंगे।)

(आपको दुनिया की हर टीम के खिलाफ रोमांचक मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की सराहना करनी चाहिए।)

(कम स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने फिर साबित कर दिया कि वे इसे इतनी आसानी से नहीं होने देंगे, शाहीन अफरीदी का आक्रामक इंटेंट बेहतर है।)

(विश्व स्तरीय बल्लेबाज बाबर आज़म का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now