नेपाल के बल्लेबाज की छक्कों से भरी धुआंधार पारी, टी20 मुकाबले में एकतरफा जीत 

Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नेपाल ने कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में मलेशिया को 69 रनों से बुरी तरह हराया और चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 24 अप्रैल को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में नेपाल का सामना नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने सीरीज में दूसरी बार 200 का आंकड़ा पार किया। तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले कुशल भुरतेल आज सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आसिफ शेख (32 गेंद 42) और ज्ञानेंद्र मल्ला (25 गेंद 41) ने तेज पारियां खेली और टीम को काफी जल्दी 100 के पार पहुंचाया। दीपेंद्र सिंह ने 17 गेंदों में 33 और कुशल मल्ला ने 10 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन करण केसी ने सिर्फ 13 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये और टीम को 200 के पार पहुंचाया।

बड़े लक्ष्य के जवाब में मलेशिया की टीम कभी भी जीत की राह पर नहीं दिखी और पूरी टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 148 रन बनाकर सिमट गई। अमीनुद्दीन रमली ने सबसे ज्यादा 41 और अहमद फैज़ ने 31 रनों का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' सोम्पल कामी ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके अलावा संदीप लामिचाने और कमल सिंह ने भी तीन-तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें - टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment