नेपाल (Nepal) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पांचवें मुकाबले में ओमान (Oman) की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 38वें ओवर में 121 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम ने 19वें ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। करन केसी और संदीप लामिचाने ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
नेपाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह सही फैसला था। जतिंदर सिंह के रूप में ओमान की टीम को पहला झटका लगा। उन्होंने 13 रन बनाए। इसके बाद एक के बाद एक करते हुए बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे। जीशान मकसूद ने जरुर इस विकेट पतन के बीच क्रीज पर टिकने की हिम्मत दिखाई लेकिन उनके साथ खड़ा रहने वाला कोई अन्य बल्लेबाज नहीं था। मकसूद ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। उनके अलावा संदीप गौड ने 12 रन बनाए और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 121 रन बनाकर आउट हो गई। संदीप लामिचाने ने 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। करन केसी ने भी 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं था क्योंकि छोटा स्कोर उनको सामने नजर आ रहा था। हालांकि नेपाल ने भी कुशाल भुर्टेल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। उन्होंने महज 6 रन बनाए। इसके बाद आसिफ शेख और ज्ञानेंद्र मल्ला ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े और इस साझेदारी ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आसिफ ने 40 रन बनाए और ज्ञानेंद्र 52 रन बनाकर नाबाद रहे और नेपाल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। करन केसी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
ओमान: 121/10
नेपाल: 122/3