Nepal Beat Pakistan In U19 Womens Asia Cup : नेपाल महिला टीम ने अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी महिला टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। इसके जवाब में नेपाल महिला अंडर 19 टीम ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय उतना सही नहीं साबित हुआ। टीम को महज तीसरे ही गेंद पर बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज फिजा फयाज बिना खाता खोले आउट हो गईं। उन्हें नेपाल की कप्तान पूजा महतो ने पवेलियन की राह दिखाई। टीम के सिर्फ 27 रन तक ही 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद कोमल खान ने बेहतरीन पारी खेलकर पाकिस्तान टीम को संभाला। कोमल ने 43 गेंद पर 2 चौके की मदद से 38 रन बनाए। निचले क्रम में महम अनीस ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। नेपाल के लिए उनकी कप्तान पूजा महतो ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
नेपाल की कप्तान ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी नेपाल की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 28 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे। सावित्री धामी 8 और सना प्रवीण सिर्फ 10 ही रन बना सकी थीं। इसके बाद कप्तान पूजा महतो ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम को आसानी से जीत दिला दी। उन्होंने 47 गेंद पर 3 चौके की मदद से 47 रन बनाए। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और उसके बाद बल्लेबाजी में भी शानदार खेल दिखाया और अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर नेपाल को बेहतरीन जीत दिला दी।